हिमाचल में कोरोना के 115 नए मामले

 सोलन में सबसे ज्यादा 32 मामले, मंडी में 30, ऊना में 26, बिलासपुर में नौ नए कोरोना संक्रमित

 कांगड़ा जिला में छह, चंबा और सिरमौर में चार-चार तथा हमीरपुर और शिमला में दो-दो नए केस

शिमला-हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 115 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 32 मामले जिला सोलन से हैं।इसके अलावा मंडी से भी 30 और ऊना जिला से 26 कोरोना के केस सामने आए हैं। इसके साथ-साथ बिलासपुर जिला में नौ, कांगड़ा जिला के छह, चंबा और सिरमौर में चार-चार तथा हमीरपुर और शिमला में दो-दो नए संक्रमित मिले हैं। राहत की बात है कि सोमवार को राज्य में 99 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। प्रदेश में 115 नए मामले आने के बाद कोरोना पीडि़तों की संख्या अब 2818 तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि प्रदेश में सोमवार  को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कुल 1394 सैंपल भेजे गए थे।

इनमें सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला के 403 सैंपल शामिल थे। इसके अलावा बिलासपुर के 132, चंबा के 67, हमीरपुर के 55, शिमला के 131, सिरमौर के 110, ऊना जिला के 172 और सोलन के 73 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 961 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 39 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 394 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। सोमवार को मिले बाकी पॉजिटिव रविवार के शेष सैंपल्स की जांच में मिले हैं। हिमाचल में अब तक कुल एक लाख 51 हजार 574 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 48 हजार 206 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1658 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बावजूद अब भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1128 तक है। हिमाचल में 12 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            151574

कुल नेगेटिव           148206

कुल पॉजिटिव         2818

ठीक हुए   1658

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 18

उपचाराधीन           1128

कोरोना से मौत        12