हिमाचल में कोरोना से 13वीं मौत

By: Aug 9th, 2020 1:19 am

हमीरपुर के मरीज ने तोड़ा दम; 114 नए पॉजिटिव, 127 स्वस्थ

शिमला, मंडी-हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार देर रात  हमीरपुर के व्यक्ति ने नेरचौक मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। इस तरह प्रदेश में यह 13वीं मौत है। यह व्यक्ति 28 जुलाई को नेरचौक रैफर किया गया था। नेरचौक मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. जीवानंद चौहान ने बताया कि मरीज किडनी सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। वहीं, प्रदेश में 114 नए मामले सामने आए हैं। इनमें चंबा जिला में एक साथ 43 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं, जिसमें 40 मामले अकेले मोहल्ला धड़ोग से हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने धड़ोग समेत कुछ जगहों पर लॉकडाउन की घोषणा की है। इसके अलावा सिरमौर में 24, सोलन में 17, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा में आठ-आठ, कुल्लू में चार और शिमला व ऊना में एक-एक नया मामला सामने आया है।  इस दौरान राहत भरी खबर यह रही कि 127 लोगों ने कोरोना को मात दी। प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की संख्या अब  3264 तक पहुंच गई है। राज्य में 2081 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना के इतने मामले ठीक होने के बावजूद  अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 1143 है।

प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कुल 2182 सैंपल भेजे गए। इनमें सबसे ज्यादा 462 सैंपल कांगड़ा जिला के हैं। सोलन जिला के 230,  सिरमौर के 238, हमीरपुर के 251 ऊना के 191, शिमला के 182 चंबा के 185, कुल्लू जिला के 76, बिलासपुर के 61, किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिलों का शनिवार को कोई भी सैंपल नहीं लिया गया है। हिमाचल में कुल सैंपलों की बात करें, तो अब तक राज्य में एक लाख 63 हजार 395 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।\

इनमें से एक लाख 59 हजार 325 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2081 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बावजूद अभी भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1143 तक पहुंच गई है। हिमाचल में 12 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है। वहीं, हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की बात करें, तो सोलन जिला में सबसे ज्यादा 811 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें से 343 अभी भी एक्टिव है। इसके अलावा कांगड़ा जिला में 520 कोरोना संक्रमित है। इनमें से 105 का इलाज चल रहा है। सिरमौर जिला में 403 मरीज हैं, इनमें 113 उपचाराधीन है। इसके अलावा हमीरपुर जिला में 347 कोरोना संक्रमित है, इनमें 56 का इलाज चल रहा है। ऊना जिला में 273 मरीजों में से 91 अभी भी उपचाराधीन है। शिमला जिला में कुल मरीज 197 है, इसमें 58 एक्टिव है। मंडी में 236 कोरोना संक्रमित है, इनमें से 124 कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन है। इसके अलावा चंबा में 193 कोविड मरीज है, इनमें से 106 एक्टिव मरीज है। बिलासपुर में 138 संक्रमित हैं। इनमें 68 उपचाराधीन है। किन्नौर में कुल 46 मरीजों में से 10 एक्टिव है। कुल्लू में 96 कुल कोविड मरीज थे। इनमें से 69 का अभी भी इलाज चल रहा है।  लाहुल जिला में चार कोरोना पॉजिटिव के मामले आए थे, जो सभी स्वस्थ हो गए हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            163395

कुल नेगेटिव           159325

कुल पॉजिटिव         3264

ठीक हुए           2081

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 26

उपचाराधीन           1143

कोरोना से मौत        13


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App