100 दिन में रजिस्ट्री करवाने की तैयारी

By: Aug 9th, 2020 12:01 am

जीरकपुर सब-तहसील देगी लोगों को राहत, पहले 75 करवाने की थी अनुमति

जीरकपुर-जीरकपुर सब-तहसील एक बार फिर बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसके बाद एक दिन में रजिस्ट्री होने वाली संख्या 75 से बढ़ाकर 100 किया जा रहा है। ऐसा करके माल विभाग अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए नए-नए तरीके अपनाकर विभाग की कमाई को बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, माल विभाग पिछले लंबे समय से कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण मुश्किलों का सामना कर रहा है और अपनी आमदन को बढ़ाने के लिए विभाग के अधिकारी रोज नए-नए तरीके अपनाकर आमदन बढ़ाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। कोविड-19 के चलते पैदा हुए हालात के कारण अगर किसी विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, तो माल विभाग, जिसकी आमदन में भारी कमी आई है।

दूसरी ओर, विभाग के उच्चाधिकारियों की तरफ नए-नए आदेशों को पारित करके स्थिति को सुधारने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसके साकारात्मक नतीजे नहीं आ रही है। जानकारी के अनुसार, माल विभाग की ओर से जीरकपुर सब-तहसील के अंदर 75 रजिस्टरी प्रतिदिन करवाने की अनुमति थी, परंतु कोविड-19 की गाइडलाइंस को देखते हुए इसकी संख्या में कमी कर दी गई।  10 से 15 दिनों तक प्रतिदिन 45 रजिस्ट्री करने का फार्मूला लागू करने के बाद अचानक इसमें बदलाव करते हुए दोबारा 45 से 75 रजिस्ट्री को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। ये सब माल विभाग की ओर से अपनी आमदन में आई कमी को दूर करने के लिए किया गया था। वहीं, अब विभाग द्वारा रजिस्ट्रियों की संख्या में 75 से सीधा 100 करने की योजना पर काम शुरू किया गया, जिसको लेकर सूबे की सभी तहसील और सब-तहसील ऑफिस के अधिकारियों से सुझाव मांगे गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App