132 केवी सब-स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

धर्मशाला-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को जिला कांगड़ा के कंगैहण जयसिंहपुर में विद्युत बोर्ड द्वारा नवनिर्मित 132 केवी विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण करंगे। इस अवसर पर स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह धीमान सहित अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे। हिमालच प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के संयुक्त निदेशक जनसंपर्क अनुराग पराशर ने बताया कि थुरल, लंबागांव, जयसिंहपुर, कंगैहण, हारसीपत्तन और संधोल क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने 132 केवी विद्युत उपकेंद्र कंगैहण जयसिंहपुर को स्थापित करने का निर्णय लिया है।

इस विद्युत उपकेंद्र के बन जाने से लंबागांव, सुजानपुर, थुरल, कंगैहण, जयसिंहपुर, संधोल, लंबागांव, आलमपुर और हारसीपत्तन की 122 पंचायतों के लगभग एक लाख 75 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि इस विद्युत उपकेंद्र पर 22 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत आई है, और नवनिर्मित 20 किमी लंबी 132 केवी चुल्हा-कंगैहण विद्युत संचार लाइन पर 15 करोड़ 44 लाख रुपए लागत आई