15 साल से सड़क का इंतजार

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

निचला कनोयला गांव के लोग परेशान; कहा, हर बार आश्वासनों तक ही रह जाता है सरकार का काम

रामशहर – पहाड़ी क्षेत्र के निचला कनोयला गांव के लोग पिछले करीब 15 सालों से संपर्क मार्ग की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन अभी तक आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला है, जिसके कारण गांव वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों को अपनी सब्जियों और अन्य नकदी फसलों को मंडी तक पहुंचाने के लिए सड़क तक पैदल सिर पर उठा कर ले जाना पड़ता है। यही नहीं अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल ले जाने के लिए सड़क तक पीठ पर उठा कर ले जाना पड़ता है। स्थानीय निवासी हरि राम, मदन लाल, महिंद्र, संतोखा, राम लाल, मोहन लाल, राम सिंह, रामनाथ, रामसरूप, दुर्गा दास, चमन लाल, तृप्ता देवी, सीमा देवी, कांता देवी, कमलेश आदि ने बताया कि गांव से मुख्य सड़क तक करीब केवल एक किलोमीटर की दूरी है, जिस पर ज्यादा काम नहीं है, लेकिन विभाग द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता नीरज शर्मा ने बताया कि इस मार्ग की कुल लंबाई करीब चार किलोमीटर है और जैसे-जैसे फंड उपलब्ध होता है, काम होता रहता है। उन्होंने बताया कि अभी दो लाख रुपए का टेंडर हुआ है। विधायक लखविंद्र राणा ने कहा है कि वे इस बारे में विभाग से बात करेंगे, ताकि जल्द से जल्द गांव वालों को सड़क की सुविधा मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App