20 से पहले ऑनलाइन जमा करवाएं फीस

पद्धर। उपमंडल पद्घर में  द्रंग स्थित नारला राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि नारला राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में प्रवेश के इच्छुक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे 20 अगस्त 2020 तक अपनी ऑनलाइन फीस जमा करवा लें। ऑनलाइन फीस जमा करवाने के लिए भीम ऐप, योनो एसबीआई नेट बैंकिंग, गुगल पेय, पेटीएम तथा रुपए एटीएम आदि माध्यमों का प्रयोग किया जा सकता है। महाविद्यालय में 17 अगस्त 2020 से छठे सत्र की परीक्षाएं आरंभ हो रही  हैं। परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे महाविद्यालय में परीक्षा आरंभ होने से आधा घंटा पहले पहुंचे, ताकि उनकी समय पर थर्मल स्कैनिंग की जा सके। इसके साथ ही विद्यार्थी मास्क पहनकर आएं तथा पानी की बोतल भी आपने साथ लाएं।