2021 तक टीबी मुक्त होगा बिलासपुर

By: Aug 5th, 2020 12:10 am

बिलासपुर-जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों के तालमेल से लोगों को बेहतरीन सुविधा प्रदान की जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की तथा कहा कि बिलासपुर में कोविड-19 महामारी की रोकथाम और उसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए गए हैं जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि टीबी मुक्त बिलासपुर बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें तथा उस पर कार्य करें ताकि 2021 तक जिला को टीबी मुक्त करने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला में अब तक डेंगू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जिला में 61 हैल्थ वेलनेस सेंटर सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 44 बनकर तैयार हो चुके हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे हैल्थ वेलनेस सेंटर का सर्वे करें और लोगों को जागरूक भी करें ताकि अधिक से अधिक लोग हैल्थ वेलनेस सेंटर का लाभ उठा सकें। उन्होंने सदर बिलासपुर तथा घुमारवीं में केंद्रीय विद्यालयों की वस्तुस्थिति भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि 31 अक्तूबर तक किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर भेजना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर राकेश चोपड़ा, एडीएम विनय धीमान, सीएमओ डा. प्रकाश दरोच के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App