30 हजार फलदार पौधे बांटेगा विभाग

By: Aug 3rd, 2020 12:01 am

बागीचा लगाने पर बागबानों को मिलेगा 50 फीसदी अनुदान, खंडों में पहुंची खेप

ऊना-बागबानी विभाग ऊना द्वारा फलदार पौधों के वितरण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। विभाग द्वारा अब तक लगभग 30 हजार विभिन्न फलदार पौधे वितरण हेतु बागबानी खंडों में पहुंचा दिए गए हैं। जिनमें आम, किन्नू, माल्टा, निंबू, लीची, अमरुद, पपीता इत्यादि पौधे तमाम खंडों में मिलेंगे। बागबानों के लिए बागीचा लगाने की योजना भी आई है। इस योजना में बागीचे लगाने वाले बागबानों को 50 फीसदी अनुदान भी दिया जा रहा है। डा. केके भारद्वाज विषय विशेषज्ञ बागवानी जिला ऊना द्वारा बताया गया कि आजकल फलदार पौधों को लगाने का समय बहुत ही उपयुक्त है इसलिए उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि जो किसान फलदार पौधों का बागीचा लगाना चाहते हैं वे अपनी डिमांड संबंधित विकास खंड के बागबानी विकास अधिकारी के पास तुरंत जमा करवा दें ताकि उनकी मांग के अनुसार फलदार पौधों का इंतजाम किया जा सके। उन्होंने बताया कि किसान जितनी जल्दी फलदार पौधों को अपने खेतों में लगा देंगे उनके उतने ही ज्यादा ग्रोथ अधिक होने की संभावना रहती है। इसीलिए फलदार पौधों को लगाने का कार्य 15 अगस्त से पहले-पहले पूर्ण कर लें।  वहीं उपनिदेशक बागबानी डा. सुभाष चंद ने बताया कि केंद्र सरकार की एकीकृत बागबानी विकास परियोजना में विभिन्न फलदार पौधे लगाने के लिए 50 फीसदी अनुदान राशि किसानों एवं बागबानों को प्रदान की जा रही है इसके लिए किसान पौधे खरीद कर बागीचा लगाने के उपरांत अपना आवेदन अपने विकास खंड के बागबानी विकास अधिकारियों के पास जमा करवाएं ताकि उन उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार अनुदान राशि प्रदान की जा सके।

किसान इन नंबरों पर लें जानकारी

अधिक जानकारी के लिए किसान डा. केके भारद्वाज विषयवाद विशेषज्ञ बागवानी ऊना के मोबाइल नंबर 98050-11264, बागबानी विकास अधिकारियों विकास खंड ऊना से डा. नेहा 89880-79518, हरोली से डा. कविता 82639-86808, बंगाणा से डा. संगीता 98160-74991, अंब से डा. रिधिमा 94181-53728 एवं गगरेट से डा. शिव भूषण 94183-95844 के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App