46 करोड़ से बुझेगी नादौन की प्यास

By: Aug 6th, 2020 12:20 am

हलके में पेयजल योजनाओं के विस्तार और सुधार के लिए धनराशि मंजूर

 नादौन-नादौन विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के विस्तार और सुधार के लिए 45 करोड़ 98 लाख 48 हज़ार की धनराशि स्वीकृत की गई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने यह जानकारी देते हुये कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से यहां की जनता को यह सौगात मिली है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जलशक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह का आभार जताया है। इन योजनाओं में कोहला. कलूर पेयजल योजना के लिए एक करोड़ 25 लाख 86 हज़ार रुपए, पनियाला. रंगस पेयजल योजना के लिए 78 लाख 30 हजार रुपए, साईर्-मटवार पेयजल योजना के लिए तीन करोड 80 लाख 16 हजार रुपए, टिल्लू-जलाडी पेयजल योजना के लिए एक करोड़ 75 हजार रुपए, रैल पेयजल योजना के लिए दो करोड पांच लाख रुपए, जनसमूह पेयजल योजना के लिए एक करोड़ 26 लाख 86 हजार रुपए, झलाण-बसारल पेयजल योजना के लिए दो करोड 59 लाख छह हजार रुपए, अमलैहड- भंवडा पेयजल योजना के लिए चार करोड 25 लाख सात हजार रुपए, बलेटा-कलां और बलेटा-खुर्द के तहत पेयजल योजना के लिए एक करोड़ 21 लाख 77 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

इसके साथ ही जल शक्ति विभाग के तहत आने वाली विभिन्न स्कीमों नियाटी-मजोट पेयजल योजना, टिल्लू-जलाडी पेयजल योजना, साइ-मटवार पेयजल योजना, नौहंगी-भूंम्पल पेयजल योजना तथा घुमारटा योजना के विस्तारीकरण के लिए कुल 27 करोड़ 75 लाख 65 हजार रुपए की धनराशि इन सभी विभिन्न स्कीमों के विस्तारी करण के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने कहा कि इस स्वीकृत धनराशि द्वारा नादौन विधानसभा के साढ़े तीन सौ राजस्व गांवों के करीब पौने छह सौ मुहल्ले और आबाद बस्तियां लाभान्वित होंगें। जल शक्ति विभाग द्वारा हर घर के लिए  पेयजल पहुंचाने का प्रावधान किया जाएगा और इन क्षेत्रों में आने वाले दिनों में पानी की कमी को दूर किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App