8.5 लाख किसानों को छठी किस्त जारी; मंत्री वीरेंद्र कंवर बोेले, सम्मान निधि योजना में मिलेगा लाभ

By: Aug 10th, 2020 12:06 am

बंगाणा – हिमाचल प्रदेश के 8.5 लाख किसानों को सम्मान निधि की छठी किस्त जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की छोटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि की शुरुआत की गई है, जिसके तहत किसान को प्रति वर्ष 6000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। ये शब्द ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के थाना खास में कही। उन्होंने कहा कि देश भर के 8.5 करोड़ किसानों को छठी किस्त जारी कर दी है तथा 17 हजार करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में उन्होंने अपने विभागों के माध्यम से लोगों की सहायता का हरसंभव प्रयास किया। मनरेगा के माध्यम से जहां पूरे प्रदेश में 21 अप्रैल से लेकर अब तक 222 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, वहीं सिर्फ बंगाणा विकास खंड में 10.50 करोड़ व्यय हुए। जन धन खातों में तीन माह तक 500 रुपए की धनराशि जमा करवाई गई। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सात गो अभयारण्य स्थापित कर रही है, जहां पर बेसहारा गोवंश को सहारा प्रदान किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने अगले डेढ़ वर्ष में राज्य की सड़कों को बेसहारा पशु मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि जहां शांता कुमार को पानी वाले मुख्यमंत्री, प्रेम कुमार धूमल को सड़कों वाले मुख्यमंत्री के रूप में याद किया जाता है, वहीं जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य योजनाओं वाले सीएम के रूप में पहचान बनाई है। वहीं कार्यक्रम के दौरान कोरोना संकट में बेहतर कार्य करने के लिए 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा स्रोत सम्मान प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर विधायक बलबीर सिंह, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा तथा एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, कुटलैहड़ मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, महामंत्री प्रीतम डढवाल, मुनीष ठाकुर, चरणजीत शर्मा, बलराम बबलू, कृष्णपाल शर्मा, मदन राणा, जिला महामंत्री राजकुमार पठानियां, यशपाल राणा, सतीश धीमान, विजय शर्मा, राजेश कुमार, राजेंद्र रिंकू, सुशील रिंकू, शकुंतला देवी, उर्मिता ठाकुर, शशि राणा, उपायुक्त ऊना संदीप कुमार, निदेशक उच्च शिक्षा डा. अमरजीत शर्मा, निदेशक पशुपालन विभाग डा. अजमेर सिंह डोगरा, सीसीएफ वन विभाग अनिल जोशी, सीएमओ डा. रमण कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App