आठ हजार करोड़ से अधिक के रक्षा सौदों को मंजूरी, वायु सेना के 106 ट्रेनर विमान शामिल

By: Aug 11th, 2020 6:26 pm

नई दिल्ली – सरकार ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम उठाते हुए सशस्त्र बलों के लिए आठ हजार करोड़ रूपये से अधिक के रक्षा सौदों को आज मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में 8722.38 करोड रूपये की रक्षा खरीद के प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी इसमें वायु सेना के लिए 106 बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद भी शामिल है।

वायु सेना के लिए ये बेसिक ट्रेनर विमान देश के प्रमुख रक्षा उपक्रम हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड से खरीदे जायेंगे। इससे वायु सेना की प्रशिक्षण जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। नौसेना और तटरक्षक बलों के युद्धपोतों के लिए सुपर रैपिड गन माउंट की खरीद को भी मंजूरी दी गयी है। ये भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड से खरीदी जायेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App