आज जयसिंहपुर की हर मुराद पूरी

By: Aug 8th, 2020 12:20 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगाएंगे उद्घाटन-शिलान्यासों की झड़ी, मैदान में हेलिकाप्टर से करेंगे लैंड

लंबागांव-विधानसभा जयसिंहपुर में शनिवार को जनता को करोड़ों की सौगात मिलेगी , जिसके लिए बाकायदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेलिकाप्टर से शनिवार सुबह 11 बजे जयसिंहपुर के ऐतिहासिक मैदान में उतरेंगे। कोविड़-19 महामारी के चलते ज्यादा भीड़ भाड़ न हो एक जगह से ही शिलान्यास व उद्घाटन किए जाएंगे। इस दौरे में मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा अपग्रेडेशन किए जाने वाले उपरली भेड़ी से भुलंधर सड़क मार्ग, जिसकी लागत 326.74 लाख व जांगल से ओच 757.27 लाख का शिलान्यास करेंगे ।

इसी विभाग के तरेहला बधाला-कोटलु सड़क जिसकी लागत 323.21 लाख है के अलावा शिवनगर में बनाए जाने वाले स्वामी विवेकानंद डिग्री कालेज जो कि पांच करोड़ से बनेगा की  आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा जल शक्ति विभाग के तहत अंद्राना पेयजल योजना 197.66, हारसी संघोल 150.52, द्रमन जालग 701.19 लाख रुपए से अपग्रेडेशन करने वाली स्कीमों का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा चंगर धार की बहुत पुरानी मांग को पूरा करने बाली चढियार धार पेयजल योजना जिससे बैजनाथ, पंचरुखी व जयसिंहपुर की जनता लाभान्वित होगी, जिसकी लागत 4387.62 लाख है का भी शिलान्यास रखेंगे। इस कार्यक्रम में करीब छह करोड़ से बने अध्यापन ब्लॉक जो कि पोलीटेक्निकल कालेज तलवाड़ में बना है उसका उद्घाटन करेंगे। यह दौरा जयसिंहपुर की जनता के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि जहां करोड़ों रुपए से शिलान्यास व उद्घाटन होंगे,   मगर अमलीजामा नहीं पहनाया गया है, अब जनता आस लगाए बैठी है कि शायद इस दौरे में ऐसा कुछ हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App