अब मंडी कैसे ले जाएं सेब

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ Aug 13th, 2020 12:10 am

रिस्पा में लिंक रोड का 200 मीटर हिस्सा बहने के बाद ग्रामीणों की चिंता बढ़ी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ-मंगलवार देर रात करीब 12 बजे रिस्पा नाला में आई बाढ़ ने रिस्पा के ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीण बिन बारिश बाढ़ को देख हैरान है। ग्रामीणों का यह कहना है कि घटना के वक्त क्षेत्र में मौसम पूरी तरह साफ  था। लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि रिस्पा की ऊंची पहाडि़यों पर तेजी से बर्फ  पिघलने के कारण ही यह घटना हुई होगी। रिस्पा संपर्क सड़क मार्ग का करीब 200 मीटर भाग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों के सामने आगामी कुछ दिनों में अपने सेब की फसल को मंडियों तक पहुंचाने को लेकर बड़ी चिंता सता रही है।

अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रकाश नेगी ने बताया कि रिस्पा सपंर्क सड़क का करीब 200 मीटर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। पूर्व में बना कलवट गहरी खाई में तबदील हुआ है। ग्रामीणों का मानना है कि पुनः सड़क तैयार होने में समय भी लग सकता है। इस समय ग्रामीण अवरुद्ध मार्ग को पैदल भी पार नहीं कर पा रहे हैं।  ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बाढ़ की चपेट में आने से रिस्पा पंचायत क्षेत्र की तीन मुख्य सिंचाई कुलोह सहित पेयजल स्रोत के क्षतिग्रस्त होने से आहत है। उन्हें चिंता यह भी सत्ता रही है कि कई उन की नकदी फसलों पर सूखे की मार न पड़े। आकपा के पास सतलुज नदी से अस्थायी पुल के भी बैह जाने बड़े वाहनों की आवाजाही किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में पूरी तरह ठप पड़ने से लोगों को खासी असुविधा उठानी पड़ रही है।  उधर, बाढ़ आने की सूचना पर एडीएम पूह अश्वनी कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रकाश नेगी, नायब तहसीलदार मूरंग राजेश नेगी, पूह भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष नेगी ने घटना स्थल पहुंच कर नुकसानी का जायजा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App