अजोली में रसोई गैस पाइपालाइन का काम शुरू

स्थानीय बाशिंदों को घर द्वार जल्द मिलेगी पाइप नेचुरल गैस की सुविधा

संतोषगढ़-अजोली ग्राम पंचायत में रसोई गैस पाइपलाइन का कार्य शुरू हो गया है। ग्राम पंचायत अजोली ने इसके लिए पिछले वर्ष भारत पेट्रोलियम कंपनी से करार किया था। दिसंबर माह से इस दिशा में कागजी कार्रवाई को निपटाया जा रहा था।

आखिरकार अब यहां पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई के कार्य को शुरू कर दिया गया है। जल्द ही स्थानीय बाशिंदों को भारत पेट्रोलियम के उपक्रम से पीएनजी यानी पाइप नेचुरल गैस की सुविधा घर द्वार पर मिलेगी। पाइप लाइन बिछाने का कार्य अजोली ग्राम पंचायत से सटे नया नंगल पंजाब में पूरा हो चुका है। पाइप लाइन से अजोली  गांव में लगभग साढे तीन हजार के करीब आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।

ग्राम परंचयत की प्रधान परवीन ने बताया कि कनेक्शन के लिए  रिफंडेबल अमानत राशि 5500 रुपए पहले देय होंगे जबकि बाद में गैस के इस्तेमाल के हिसाब से बिल आएगा।