अलसू में मिली चोरी की कार

By: Aug 12th, 2020 12:20 am

बिलासपुर के खंगड का निकला मालिक, खाई में गिरी थी गाड़ी

निजी संवाददाता—डैहर-बिलासपुर के खंगड गांव से दो अगस्त को चोरी की गई मारुति 800 कार  (एचपी 12 ई 6583) नौ दिन बाद जिला मंडी के प्रवेश द्वार डैहर पंचायत के अलसू गांव से बरामद हो गई है। चोरी हुई कार गांव के साथ लगती 200 फीट गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में मिली है। खाई में कार होने का पता सर्वप्रथम घास लाने गई महिला को चला, जिसके बाद डैहर पुलिस चौकी को भी अन्य लोगों द्वारा गहरी खाई के गासिनाला खड्ड में एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन गिरे होने की सूचना दी गई। इसके बाद डैहर पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी विनोद कुमार ने वाहन की जांच व किसी व्यक्ति के कार में फंसे होने को लेकर जांच पड़ताल की गई, लेकिन कार के अंदर कोई नहीं मिला।

इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन के मालिक का पता लगाने हेतु नंबर ट्रेस किया गया तो कार जिला बिलासपुर के खंगड गांव की निकली और गत दो अगस्त को इसके चोरी होने का भी खुलासा हुआ, जिसको लेकर कार मालिक द्वारा बरमाणा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। डैहर पुलिस ने बरमाणा पुलिस से इस संदर्भ में संपर्क किया। मौके पर बरमाणा पुलिस व कार मालिक ने पहुंचकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App