अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप का चुनावी ट्विटर अकाउंट बंद, कोरोना पर गलत जानकारी को लेकर हुई कार्रवाई

By: Aug 6th, 2020 6:29 pm

सैन फ्रांसिस्को — सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी प्रेषित करने के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक चुनाव अभियान के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। श्री ट्रंप के आधिकारिक चुनाव अभियान के अकाउंट से दरअसल एक वीडियो पोस्ट की गई थी, जिसमें फॉक्स न्यूज़ के साथ साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा था कि छोटे बच्चे कोरोना वायरस से लगभग सुरक्षित है।

ट्विटर के प्रवक्ता निक पाकिलो ने ट्वीट कर कहा कि आधिकारिक टीम ट्रम्प अकाउंट का मूल ट्वीट कोविड 19 को लेकर ट्विटर पर गलत सूचना के नियमों का उल्लंघन है, जिसे हटाने की आवश्यकता है। इसके बाद हालांकि चुनाव अभियान के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उस वीडियो को हटा लिया गया जिसके बाद अकाउंट सुचारु रूप से शुरू कर दिया गया।

इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने इसी से संबंधित कारणों के चलते श्री ट्रंप के आधिकारिक पेज से इसी तरह के वीडियो को हटा दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App