अनुबंध में लाए जाएं पीस मील कर्मी

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

कर्मचारियों ने एडीएम कांगड़ा के जरिए प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन

धर्मशाला-हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के तहत राज्य भर में 28 डिपो में कार्यरत 928 पीस मील कर्मियों ने नीति होने के बावजूद अनुबंध पर न लाए जाने पर आक्रोश जताया है। साथ ही अब प्रदेश सरकार, विभाग व निगम से अनुबंध में लाने की मांग उठाई है। वहीं अब तक पीस मील कर्मचारियों को सरकार के निर्धारित न्यूनतम वेतन से भी कम वेतन प्रदान किया जा रहा है।  धर्मशाला डिवीजन के पीस मील कर्मचारियों ने कांगड़ा एडीएम मस्तराम भारद्वाज के माध्यम से ज्ञापन प्रदेश सरकार को भेजा है। इसमें उन्होंने कर्मियों को अनुबंध में लाने के लिए आवाज उठाई है।   इस विषय में प्रधान संजीव कुमार का कहना है कि जब तक अनुबंध न हो न्यूनतम वेतन टेक्निकल कर्मचारियों का दैनिक 319 और 290 रुपए अर्द्धकुशल कर्मचारियों को सरकार ने कर दिया है, लेकिन परिवहन विभाग में लगातार कार्य करने के बावजूद इन कर्मचाियों को नाममात्र सैलरी मिल रही है। उन्होंने सरकार, परिवहन विभाग व एचआरटीसी निगम से मांग उठाई है कि कर्मचारियों को जल्द से जल्द अनुबंध में लेना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App