अपर करियाड़ा में जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

By: Aug 16th, 2020 12:18 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ज्वालाखी-ज्वालामुखी। ज्वालामुखी की समीपवर्ती  ग्राम पंचायत राजोल के अपर करियाड़ा गांव में जल शक्ति विभाग द्वारा बनाए गए ओवर हैड वाटर टैंक के जर्जर होने के कारण साथ में लगते राकेश जम्वाल के घर को हो रही क्षति के कारण गुरुवार को राकेश जम्वाल अनशन पर बैठ गया था । शुक्रवार दोपहर बाद जलशक्ति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे वाटर टैंक की मरम्मत का भरोसा दिलाया ।

जलशक्ति विभाग के एसडीओ तिलकराज ने राकेश जम्वाल को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। इस मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों एसडीओ तिलक राज, जेई अनूप शर्मा, सुपरवाइजर सतीश कुमार, राजोल ग्राम पंचायत प्रधान अंजु बाला, उपप्रधान योगेंद्र सिंह, डा. रक्षपाल जिंदल, राजकुमार मंढोत्तरा, बलवीर सिंह, रोहित जम्वाल, संजय चौधरी, अविनाश व राजरक्ष आदि गणमान्य व ग्रामीण मौजूद थे । राकेश जम्वाल को अनशन से उठा दिया है और जो भी टैंक की मरम्मत होनी है उसे अति शीघ्र करवाया जाएगा । तिलक राज एसडीओ जलशक्ति विभाग देहरा ने वादा किया है कि शीघ्र ही ओवरहैड वाटर टैंक का मरम्मत कार्य करवाया जाएगा, ताकि उनके घर को किसी प्रकार का नुकसान न हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App