आवारा पशुओं को बचाते डंगे से टकराई गाड़ी

निजी संवाददाता — बलद्वाड़ा

सरकाघाट-घुमारवीं सुपर हाई-वे पर लावारिस पशुओं के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं। देर शाम खुडला के पास जब एक कार जाहू की तरफ आ रही थी। इस दौरान तो वाहण के पास उतराई पर एक दर्जन से अधिक बैल और गउएं अचानक गाड़ी के सामने आ गए। ड्राइवर ने इन्हें बचाने के लिए कार को एक तरफ करने की कोशिश की तो इस बीच वह गाड़ी से संतुलन खो बैठा और साथ लगते डंगे से गाड़ी जोर से टकरा गई। हादसे में हालांकि किसी को भी चोट नहीं लगी, मगर कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

अब तक इन पशुओं के कारण हादसों का शिकार हुए संतोष कुमार, संजय गारला, शेर सिंह, मनोज, राकेश आदि ने कहा कि पशुओं के कारण उनकी गाडि़यां तो क्षतिग्रस्त हुई हैं साथ में उनकी जान भी बाल-बाल बची है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। उधर, राष्ट्रीय किसान संगठन के तहसील अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने कहा कि अगर भांबला से लेकर बलद्वाड़ा तक सैकड़ों पशुओं को जल्द हटाने का प्रबंध नहीं हुआ तो किसानों के साथ आंदोलन किया जाएगा।