अयोध्या में राम मंदिर की नींव से ब्राह्मण कल्याण परिषद गदगद, प्रदेश भर में आतिशबाजी

By: Aug 5th, 2020 5:18 pm

अयोध्या में राम मंदिर की नींव से ब्राह्मण कल्याण परिषद गदगद हो गई है। परिषद ने बुधवार को धर्मशाला में भव्य कार्यक्रम करवाया और भगवान रामचंद्र को घी के दिये जलाकर याद किया। ब्राह्मण कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश ने कहा कि आज का दिन हिंदू धर्म के सभी देशवासियों के लिए सबसे बड़ा दिन है। उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर के सदस्यों ने गांधी चौक पर पहुंचकर लड्डू बांटे। एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष हनी शर्मा ने कहा कि भारतवर्ष के लिए बहुत बड़ी बात है कि भव्य राममंदिर का निर्माण होने जा रहा है। उधर, शिरगुल देवता मंदिर कमेटी राजगढ द्वारा मंदिर परिसर मे सुंदर पाठ का आयोजन किया गया और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सूरत सिंह ने कहा कि सांध्य आरती के समय मंदिर में 108 दीप भी जलाए जाएंगे। मंडी के टीहरा धर्मपुर मंडल भाजपा के पदाधिकारियों ने टीहरा बाजार में इक_े होकर जश्न मनाया गया, जिसमें दीप प्रज्वलित किए और पटाखे चलाए गए। मंडी के पद्धर में द्रंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बाज़ार में 21 किलो लड्डू वितरित कर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर युवा नेता चंदन पंडित ने कहा कि आज का दिन भारतवर्ष के इतिहास में अद्भुत व गौरवशाली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App