बारिश…चलारन में स्लेटपोश मकान गिरा

निजी संवाददाता। घुमारवीं-घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत कपाहड़ा के गांव चलारन में एक गरीब का रिहायशी मकान भारी बारिश के चलते गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चलारन निवासी कुलदीप सिंह पुत्र लछमन दास के पास दो कमरों वाला रिहायशी मकान है जिसकी एक दीवार आज सुबह करीब पांच बजे गिर गई और सारा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। कुलदीप सिंह बीपीएल परिवार से संबंध रखता है और उसके पास यही स्लेट पोश मकान था। मंगलवार रात कुलदीप सिंह, उसकी पत्नी व बेटा इसी मकान में सोए हुए थे। कुलदीप का कहना है कि भारी बर्षा के चलते बह रात भर डरता रहा और सुबह जब सब नींद में थे तो करीब पांच बजे मकान की दीवार अचानक गिर गई थी। दीवार गिरने की आवाज सुनते ही वे तीनों बाहर भाग गए, जिससे तीनों सुरक्षित निकल गए। मकान की दीवार गिरने पर कुलदीप के होश उड़ गए और पड़ोस के लोगों को बताया तथा ग्राम पंचायत कपाहड़ा की प्रधान माया देवी व उपप्रधान विनय कुमार को सूचित किया।

सूचना मिलते ही प्रधान व उपप्रधान तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम शशि पाल को भी इस घटना के बारे में सूचित किया। इस पर प्रशासन की तरफ  से एसडीएम शशि पाल ने तत्काल दस हजार की राशि प्रदान की जो मौका पर प्रधान माया देवी व उपप्रधान विनय कुमार ने पीडि़त परिवार को सौंपी। भारी वर्षा के कारण कुलदीप सिह बेघर हो गया है। पंचायत उप प्रधान विनय कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत ने उसके घर का सारा सामान स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकलवाकर पड़ोसियों के घरों में रखवा दिया। कुलदीप सिंह के पास अब रहने को घर भी नहीं है और रात की भारी वर्षा ने उसका आशियाना ही छीन लिया। वहीं, उधर, घुमारवीं के एसडीएम शशि पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीडि़त परिवार के मुखिया कुलदीप सिंह को फौरी राहत के रूप में दस हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। इसके लिवा राजस्व अधिकारियों की टीम मौके पर जाकर जायजा लेगी और एक रिपोर्ट तैयार करेगी।