बद्दी के दो उद्योगों को नोटिस

By: Aug 11th, 2020 12:20 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अस्थायी आइसोलेशन सुविधा तैयार न करने वालों और सुविधा केंद्रों में खामियां पाए जाने पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को बीबीएन में दर्जन भर उद्योगों का पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया ।

इस दौरान दो उद्योगों में तैयार की गई आइसोलेशेन सुविधा संतोषजनक नहीं पाई गई जिस पर उपमंडल प्रशासन ने आल काईड फार्मा व मैक्सस्टार बायोजेनिक्स को  नोटिस जारी कर जल्द सुधार की हिदायत दी है। अगर तय समयावधि में व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो इन उद्योगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा। बता दें कि जिलादंडाधिकारी ने इस संदर्भ में कमेटियों का गठन कर रखा है, इन निरीक्षण कमेटियों ने अब उद्योगों की पड़ताल शुरू कर दी है।  यह टीमें सुनिश्चित बनाएंगी कि कोविड-19 रोगियों के संपर्क में आए प्राथमिक अथवा द्वितीय संपर्कों को 24 घंटे की अवधि के भीतर चिन्हित किया जाए और उन्हें आइसोलेट करके औद्योगिक इकाइयों द्वारा सृजित आइसोलेशन सुविधा में भेजा जाए। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि निरीक्षण समितियां  आइसोलेशन सुविधा की जांच कर रहीं,कई उद्योगों में पर्याप्त इंतजाम नही थे, उन्हें  नोटिस जारी कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App