बद्दी की मुस्कान जिंदल बनीं आईएएस ऑफिसर, देश भर में कब्जाया 87वां रैंक

By: Aug 4th, 2020 4:59 pm

बद्दी — बद्दी की मुस्कान जिंदल ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर देश भर में 87वां रैंक हासिल किया है। 22 वर्षीय मुस्कान ने पहली अटेम्प्ट में ही आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। अब वह देश के लिए प्रशासनिक सेवाएं देंगी। उनका फाइनल इंटरव्यू दिल्ली में 28 जुलाई को हो चुका है और अब मेडिकलका रिजल्ट आने के बाद आईएएस परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मुस्कान जिंदल के आईएएस बनने से पूरे बद्दी क्षेत्र सहित हिमाचल में खुशी का माहौल है।

मुस्कान जिंदल के पिता पवन जिंदल बद्दी में ही हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। मुस्कान की माता ज्योति जिंदल गृहिणी हैं। मुस्कान जिंदल की दो बहनें और एक भाई है। मुस्कान बद्दी के वीआर पब्लिक स्कूल से पढ़ी हैं और 10वीं और 12वीं कक्षा में उन्होंने 96 फीसदी नंबर लेकर स्कूल में टॉप किया था। उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के एसडी कालेज से बीकॉम की। फिर उन्होंने आईएएस परीक्षा के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी थी। मुस्कान ने पहले प्रयास में ही आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App