बैदी पंचायत का वार्ड पांच सील, पुलिस तैनात

एक ही परिवार के छह लोग संक्रमित आने पर खाकी का कड़ा पहरा, सनौरा का वार्ड चार भी सील

 नगर संवाददाता-गगल-कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैदी के वार्ड नंबर पांच के एक ही परिवार के छह लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र को सील कर दिया है। पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, जबकि वार्ड नंबर पांच को सील कर दिया है। गगल पुलिस थाना प्रभारी मेहरद्दीन ने बताया कि ग्राम पंचायत बैदी के पांच नंबर वार्ड और ग्राम पंचायत सनोरा के वार्ड नंबर चार को पूरी तरह सील कर दिया है ।

उन्होंने बताया कि एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल के आदेशों के अनुसार इन दोनों पंचायतों के दो वार्ड पूरी तरह सील कर दिए है और धारा-144 लगा दी गई है । आगामी आदेश तक क्षेत्र के लोग घरों से बाहर नहीं जा सकेंगे। उन्हें घर पर ही जरूरी वस्तएं मुहैया करवाई जाएगी।  गगल पुलिस ने सनौरा चौक और ठेहड़ में नाका लगा दिया है। यहां पर से गुजरने वाले वाहनों के नंबर, चालक का मोबाइल नंबर नोट करके भेजा जा रहा है । उधर,  ग्राम पंचायत बैदी की प्रधान पिंकी देवी ने बताया कि यह व्यक्ति जो कि अपने परिवार के साथ बैदी पंचायत के वार्ड नंबर पांच में बतौर किराएदार रहता है यह व्यक्ति बिहार गया था और वहां से आने के बाद इसने अपने आने की जानकारी भी पंचायत को मुहैया नहीं करवाई। साथ ही यह व्यक्ति तीन-चार दिन यहां की दुकानों में भी घूमता रहा।