बाढ़ में फंसा ट्रैक्टर ड्राइवर

By: Aug 16th, 2020 12:15 am

कार्यालय संवाददाता। नादौन-नादौन के निकट गौना गांव में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के निकट मान खड्ड में अचानक बाढ़ आ जाने से एक ट्रैक्टर चालक तीन घंटे तक ट्रैक्टर सहित जीवन और मौत के बीच झूलता रहा। जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से बड़ी मुश्किल से रात करीब 10ः15 बजे सुरक्षित बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सायं करीब सात बजे विनोद कुमार पुत्र बाल किशन निवासी गांव गलोल गौना से अपने घर की ओर जा रहा था कि जैसे ही उसका ट्रैक्टर खड्ड पार करने लगा, तो ट्रैक्टर का टायर पत्थरों में फंस गया।

इसी दौरान अचानक बाढ़ आ जाने से वह ट्रैक्टर सहित पानी के बीचों बीच फंस गया। उसे गलोल गांव के ही कुछ लोगों ने देखकर स्थानीय लोगों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण राणा पुलिस  टीम सहित व तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा मौके पर पहुंच गए। खंड के दोनों और काफी संख्या में लोग जमा हो गए और स्थानीय युवकों नवीन, बबलू, विपन, लेखराज, संजीव, प्रवेश व मनु आदि ने विनोद को निकालने की प्रक्रिया आरंभ कर दी। पानी बढ़ने के कारण विनोद ट्रैक्टर के ऊपर जाकर बैठ गया, परंतु पानी लगातार बढ़ता जा रहा था। इसके बाद मौका पर जेसीबी मशीन मंगवाई गई और गांव के ही नवीन और विपन ने मशीन से रस्सी बांधकर विनोद की ओर फेंकी, जिसके सहारे उसे धीरे-धीरे खींचकर पानी से बाहर निकाला। मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि युवक को रात को ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App