बहडाला में भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा

By: Aug 13th, 2020 12:20 am

सिटी रिपोर्टर। ऊना-ऊना पुलिस ने बहड़ाला में भैंसों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। जिसमें 42 भैंसे व उनके बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। वहीं ट्रक चालक व इसके साथी के खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियत के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपी चालक जिला कांगड़ा का रहने वाला है, जबकि इसका साथी परिचालक मनीष यूपी के सहारनपुर का है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा है, जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। इस पर एसएचओ थाना सदर गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऊना-चंडीगढ़ नेशनल हाई-वे पर बहड़ाला में जब एक ट्रक को चैक करने के लिए रोका तो उसमें भैंसों व कट्टों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। पुलिस टीम ने इन बेजुबानों को इनके चंगुल से आजाद करवाया। ट्रक में 20 भैंसें व 22 भैसों के छोटे बच्चों(कट्टे)  को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। एसएचओ गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में दो व्यक्तियों के खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App