वन विभाग ने गिराई कालेज के रास्ते की दीवार

By: Aug 4th, 2020 12:20 am

नगरोटा सूरियां – नगरोटा सूरियां कालेज के नए भवन के रास्ते की दीवार जब लगनी शुरू हो गई थी , तभी से विवादों में थी। सोमवार को वन विभाग ने उस कालेज के रास्ते के साथ निर्माण की गई उस दीवार को जेसीबी से गिरा दिया और उसकी निर्माण सामग्री भी जब्त कर ली। बता दें कि इस रास्ते के साथ ही दुकानें बनी हुई हैं, जब कालेज प्रशासन के कहने पर पीडब्ल्यूडी ने इस दीवार के निर्माण का कार्य शुरू किया था, तो दुकान मालिकों ने इसके ऊपर आपत्ति दर्ज की थी। इसके बाद इस दीवार को बनाते समय रात के अंधेरे में गिरा दिया गया था। इस पर लोक निर्माण विभाग ने पुलिस में मामला दर्ज करवाकर इसका पुनः निर्माण करवा दिया था। उसके बाद दुकान के मालिक दीवार के काम को बंद करवाने के लिए न्यायालय गए थे। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ युद्धवीर सिंह के अनुसार अभी यह मामला न्यायालय में चल रहा था और इसकी मंगलवार को पेशी थी। इस बारे कालेज के प्रिंसीपल डा. अश्वनी कुमार पटेल से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह रास्ता वन भूमि की अनुमति के बाद ही बनाया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्टाफ  काउंसिल, पीटीए व केंद्रीय छात्र परिषद की सलाह पर ही रास्ते के साथ एक ओर खाई होने के कारण बच्चों की सुरक्षा हेतु दोनों और दीवार लगाने की पीडब्ल्यूडी से मांग की थी। वन विभाग को कार्रवाई करने से पहले  कालेज प्रशासन को नोटिस निकालना चाहिए था।  इस संदर्भ में वन विभाग के डीएफओ राज कुमार डोगरा ने बताया कि कई बार फोन करने के बाद भी उनका नंबर कवर क्षेत्र से बाहर ही आता रहा। नगरोटा सूरियां वन विभाग के रेंज आफिसर दलजीत सिंह पठानिया का कहना है कि विभाग ने यह जमीन कालेज प्रशासन को सिर्फ  आने जाने के लिए दी थी। इसके साथ कोई भी कंस्ट्रक्शन वर्क नहीं किया जा सकता। सोमवार को डीएफओ देहरा आरके डोगरा के फोन से आदेशों के अनुसार ही इस दीवार को गिराया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App