बीबीएन में कोरोना…11 नए केस

By: Aug 7th, 2020 12:20 am

दो महिलाएं, 9 पुरुष शामिल, प्रशासन ने रिहायशी जगहों को किया सेनेटाइज

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना का कहर लगातार जारी है। गुरूवार को 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। संक्रमितों में दो महिलाएं व नौ पुरुष शामिल है।  14 से 44 बर्ष के इन कोरोना संक्रमितों के 4 अगस्त को सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट गुरुवार शाम आई जिसमें इनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बद्दी में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर तीन लोग पॉजिटिव हुए है, जबकि क्वारेंटीन सेंटर में  रह रहे सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,इसके अलावा एक इली पेशेंट भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। प्रशासन ने इन संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में शिफट करते हुए एहतियातन इनके रिहायशी स्थलों को सेनेटाइज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सोलन जिला में कुल 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, इनमें से बीबीएन के 11 लोग कोरोना पाजिटिव निकले है। इनमें कंस्ट्रकंशन कंपनी के दो कामगार भी शामिल है।  बद्दी के होटल में क्वारंटाइन 44 बर्षीय व्यकित कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि मानपुरा रूहानी केंद्र में क्वारंटाइन 19 बर्षीय युवक भी कोरोना का शिकार बना है। इसके अलावा संत निरंकारी भवन बुरांवाला में क्वारंटाइन 35 व 24 बर्षीय पुरूष व 19 बर्षीय युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगला कंस्ट्रकंशन कंपनी के वर्करों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है इस कंपनी के दो लोग जिनमें एक 14 वर्षीय बच्चा व 39 वर्षीय कामगार शामिल है कोरोना संक्रमित के संर्पक में आने से संक्रमित हुए है। इसके अलावा कैलाश बिहार बद्दी में 20 व 22 बर्षीय दो युवकों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि शिवालिक नगर बद्दी की 35 वर्षीय महिला व शिवालिक नगर बददी का 19 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। इन संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में शिफट कर दिया गया है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि बीबीएन क्षेत्र में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, इन संक्रमितों में दो महिलाएं भी शामिल है। इन सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफट कर दिया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मास्क पहनने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने व दो गज दूरी के नियम की पालना का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App