बीबीएन में कोरोना ने जकड़े 21

By: Aug 8th, 2020 12:23 am

औद्योगिक क्षेत्र में 13 लोग संक्रमितों के कांटैक्ट में आने के बाद निकले पॉजिटिव, सात दिन में 98 नए केस

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, शुक्रवार को एक साथ 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इन सभी के पांच अगस्त को सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम आई, जिसमें इनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कोरोना संक्रमितों में 19 बद्दी क्षेत्र के है, जबकि दो नालागढ़ क्षेत्र के है। इनमें 13 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए है , जबकि दो रैंडम सैंपलिंग में व छह इली पेशेंट है। बता दें कि यह सभी क्चवारेंटीन थे और रिपोर्ट आने के बाद इन सभी को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कोरोना ने एक बार फिर बीबीएन पर कहर ढहाया है। शुक्रवार को एक साथ 21 लोग कोरोना की चपेट में आए है 12 से 43 वर्ष के इन संक्रमितों में 17 पुरुष व दो महिलाओं सहित दो बच्चे शामिल हैं। पांच अगस्त के पेंडिंग चल रहे सैंपलों की शुक्रवार को आई रिपोर्ट में तीन लोग पॉजिटिव पाए गए है। इनमें बद्दी के वार्ड एक में रह रहे 36 वर्षीय युवक, भूपनगर बद्दी का 49 वर्षीय व्यक्ति व भटोलीकलां में रह रहा 22 वर्षीय युवक शामिल है। इसके अलावा बद्दी में एक पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आकर सात लोग संक्रमित हो गए हैं, जबकि तीन अन्य कोरोना पीडि़तों के कांटेक्ट में आकर छह लोग कोरोना की जकड़ में आ गए है। बद्दी की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दो युवक संक्रमित पाए गए है, जबकि अक्कांवाली में एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बद्दी के 25 व 26 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे, पॉजिटिव निकले है। काठा स्थित कंपनी के तीन कामगार भी कोरोना क ी चपेट में आए है जबकि बददी के 12, 14, 18 व 40 बर्ष के चार लोग संक्रमितों की चपेट में आकर पॉजिटिव निकले है। रिगले कंपनी के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के दो डायरेक्ट कांटेक्ट की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जबकि झाड़माजरी में कोरोना पॉजिटिव में दो इली युवक कोरोना का शिकार बन गए है। मलकुमाजरा का 33 वर्षीय युवक इली पेशेंट था, कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अतिरिक्त नालागढ़ के पंजैहरा के 43 वर्षीय व्यकित रैंडम सैंपलिंग में पॉजिटिव पाए गए है।

 एसडीएम बोले, ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि शुक्रवार को बीबीएन में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए है। इनमें ज्यादातर संक्रमितों के संपर्क में आए लोग शामिल है। इन सभी को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियो ंसे ज्यादा सजग व स्तर्क रहने की अपील करते हुए कोविड से बचाब के निर्देशों की अक्षरक्षः पालना का आग्रह किया है। उधर, बीबीएन में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच कोरोना संक्रमण कुल मामलों का आंकड़ा 672 हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App