बीडीओ का एफबी अकाउंट हैक

शातिरों ने मदद के नाम पर दोस्तों से की पैसों की डिमांड

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—मनाली

आए दिन जहां फेसबुक आईडी हैक होने व जाली आईडी बनाने की दर्जनों शिकायतें पुलिस के साइबर सैल के पास पहुंच रही हैं, वहीं इस बार शातिरों ने बीडीओ नग्गर मुकेश को भी नहीं छोड़ा है। बीडीओ के फेसबुक अकाउंट को पूरी तरह जांचने के बाद जहां शातिरों ने एक नई फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर उनके सभी दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज डाली, वहीं जिसने भी यह फ्रेंड रिक्वेस्ट मंजूर की, उससे शातिरों ने मदद के नाम पर कुछ रुपए की डिमांड तक कर डाली। जब इस घटना का पता बीडीओ नग्गर को चला तो वह भी हैरान हो गए। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना जहां पुलिस को दी,

वहीं पतलीकूहल थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई। बीडीओ मुकेश ने सभी को आगाह करते हुए कहा है कि जालसाज द्वारा उनकी फोटो भी इस एकाउंट में डाली गई है, ताकि किसी को शक न हो। उन्होंने सोशल मीडिया का प्रयोग करने वालों को सावधान रहने और उनकी फेक फेसबुक आईडी से आने वाली फ्रेंड रिक्वेस्ट पर कोई जवाब न देने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के नाम पर फेसबुक पर मदद मांगी जा रही है,

तो उस व्यक्ति को फोन कर पहले सच्चाई जान लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उपायुक्त और एसपी कुल्लू  से भी संज्ञान लेने का आग्रह किया गया है। उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बीडीओ नग्गर ने उनकी जाली फेसबुक आईडी बनाने की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।