बेलगाम बरसात…पहाड़ों पर दालों का हुआ नाश, मक्की को भी भारी नुकसान

By: Aug 30th, 2020 6:40 pm

हिमाचल  में मानसनू ने रौद्र रूप धारण कर दिया है। राज्य में बीते एक सप्ताह से मानसून सक्रिय चल रहा है। झमाझम बारिश होने से नदी-नाले उफान पर आ गए है।  बीते 10-12 दिनों में मानसून सक्रिय रहा है। इस दौरान मैदानी इलाकों सहित मध्यम ऊचांई वाले कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है।  लगातार बारिश होने से राज्य मे अगस्त माह में अभी तक सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिहं ने बताया कि प्रदश्े में अगस्त माह में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी ंहै। मौजूदा समय में बारिश सेब के आकार के लिए लाभदायक साबित हो रही है। मगर बारिश से किसानों को नुकसान पहुचां है। राज्य के मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर भारी बारिश होने से मक्की की फसल बर्बाद हो गई है। ऊपरी शिमला में भी तेज बारिश होने से खेतों में बिजी गई दालों की फसलों को भी नुकसान पहुचा है।

   रिपोर्ट: कार्यालय संवाददाता-शिमला


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App