भागसूनाग नाले में बाढ़

By: Aug 5th, 2020 12:21 am

पहाड़ों में भारी बारिश से आए पानी ने मचाई तबाही, हजारों का नुकसान

धर्मशाला-पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में वाटरफॉल ने मंगलवार को पहाड़ी क्षेत्रों में हुई जोरदार बारिश के कारण अपना रौद्र रूप दिखाया। तेज बारिश के कारण वाटरफॉल  सीजन का अब तक का सबसे अधिक उफान पर देखा गया। इतना ही नहीं, जोरदार बारिश के कारण उफान में आए भागसूनाग वॉटरफाल से आसपास की दुकानें भी चपेट में आ गई हैं। हालांकि पयर्टन सीजन कोरोना महामारी के कारण पूरी तरह से बंद हैं, ऐसे में दुकानों में अधिक सामान नहीं था। इतना ही नहीं, वंहा पर मौजूद लोगों ने भी अधिक बारिश की स्थिति को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में चले गए थे, जिसके कारण अधिक बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन पानी के अधिक बहाव के कारण वाटरफॉल के साथ लगती दुकानों का सामान भी बह गया। वहीं, धर्मशाला सहित निचले क्षेत्रों में धूप खिली हुई थी।

ऐसे में एकदम से खड्डों व नालों में आए उफान के कारण लोग भी काफी घबराए हुए नज़र आए। जिला प्रशासन ने पहले ही लोगों को पहाड़ों में होने वाली बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश होती रहती है, जबकि मैदानों में कई बार धूप खिली होती है। ऐसे में खड्डों व नालों में उतरने के लिए लोगों को पूरी तरह से मनाही की गई है, एकदम से बारिश का पानी उफान में आकर बड़ा नकसान कर सकता है। उधर, नगर निगम धर्मशाला के उप-महापौर ओंकार नैहरिया ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक बारिश के कारण वाटरफॉल में एकदम से पानी का बहाब अधिक हुआ है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई नुकसान नहीं है,  श्री नैहरिया ने मैदानी क्षेत्रों में भी लोगों से अलर्ट रहने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App