भरमौर में रोपे 2350 पौधे रोपे

By: Aug 12th, 2020 12:20 am

स्टाफ रिपोर्टर। भरमौर-एकल अभियान अंचल भरमौर के विभिन्न संच में 2350 पौधों को रोपा गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देवदार, चील, खुमानी के अलावा अलग-अलग तरह के पत्तीदार पौधों को रोपकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया। यह कार्य अंचल अभियान प्रमुख जर्म सिंह और अंचल गतिविधि प्रमुख राकेश कुमार की देखरेख में किया गया। उन्होंने कहा कि एकल अभियान पूरे देश में जुलाई और अगस्त के महीने में पौधरोपण करता है। इस कड़ी के तहत अंचल भरमौर में भी पौधरोपण किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान आनलाइन कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंचल गतिविधि प्रमुख राकेश कुमार के निर्देशानुसार सभी संच प्रमुख ने अपने संच में कार्य करने वाली आचार्यों को पौधरोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी। और लोगों को पौधारोपण के महत्त्व बारे में बताने का आग्रह किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App