भटरोग पहुंचा वैली ब्रिज का सामान

पांवटा साहिब – बद्रीपुर-गुम्मा एनएच पर कच्ची ढांग के पास एनएच के बार-बार बंद होने के बाद से प्रशासन और सरकार द्वारा तलाशे जा रहे सड़क संपर्क मार्ग के विकल्प के तौर पर सतौन-भटरोग-पुरूवालाकी काया पलटने का काम शुरू हो गया है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के आदेश के बाद सतौन-पुरूवाला सड़क पर तिलगण खड्ड पर लगाया जाने वाले पुल का सामान मौके पर पहुंच गया है। यहां पर खड्ड पर वैली ब्रिज प्रस्तावित है। पुल लगने और सड़क की कटिंग कर चौड़ा करने के बाद शिलाई क्षेत्र के लोगों को एनएच बंद होने के समय विकल्प के तौर पर एक बेहतरीन सड़क मिल जाएगी। जानकारी के मुताबिक गत दिनों कच्ची ढांग पर फिर से एनएच बंद हो गया था जो चार दिन बाद खुला। इस दौरान लोगों की समस्याओं को देखते हुए नवनियुक्त ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भी मौके का दौरा किया और वैकल्पिक सड़कों का मुआयना किया। इस दौरान सुखराम चौधरी ने सतौन-पुरूवाला रोड पर तिलगण खड्ड पर 60 लाख की लागत से वैली ब्रिज लगाने की बात कही और सड़क को भी चौड़ा करने के विभाग को निर्देश दिए, ताकि आपात समय में यह सड़क विकल्प के तौर पर काम आ सके। उस समय सुखराम चौधरी ने 15 दिन के भीतर वैली ब्रिज का काम पूरा करने का जनता को आश्वासन दिया था। उनके आश्वासन के पांच दिन बाद ही गुरुवार को भटरोग में पुल का सामान पहुंच गया, जिससे अब उक्त सड़क संपर्क मार्ग की दशा सुधरने की उम्मीद जगी है। एंटी क्रप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के स्टेट चीफ नात्थु राम चौहान और हाटी अधिकार मंच के संयोजक इंद्र सिंह राणा ने कहा कि यह क्षेत्र के युवाओं का संघर्ष है जो आज विकल्प के तौर पर सतौन-भटरोग-पुरूवाला सड़क को विकसित किया जा रहा है। उम्मीद है सरकार अपने वादे के अनुरूप पुल का जल्द निर्माण कर देगी। वहीं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि वैली ब्रिज का सामान पहुंच गया है और इसे जल्द जुड़वा दिया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण के आदेश भी दिए गए हैं। जल्द ही सतौन-पुरूवाला सड़क को बेहतरीन विकल्प के तौर पर जनता को समर्पित किया जाएगा।