बिजली ठीक करते मुलाजिमों के पैरों तले खिसकी जमीन, मौके पर यह होशियारी आई काम

By: Aug 4th, 2020 9:13 pm

चुवाड़ी – चंबा जिला के भटियात में  मंगलवार को बिजली कर्मियों की जान बाल बाल बची। हुआ यूं कि परछोड़ पंचायत के लाहडू में 33 केवी लाइन पर  दरख्त गिर गया। ऐसे में सिहुंता से लेकर चुवाड़ी तक हजारों घरों की बिजली गुल हो गई। ऐसे में सिहुंता- चुवाड़ी के कर्मियों ने संयुक्त अभियान चलाकर बिजली को ठीक करने का प्रयास शुरू कर दिया। लाहडू में जब कर्मी तीखी ढांक पर काम कर रहे थे,तो अचानक स्लाइडिंग शुरू हो गई। भारी मलबा नीचे गिरने लगा, लेकिन कर्मियों ने धैर्य नहीं छोड़ा और जान पर खेलकर ढांक के एक तरफ खुद को सुरक्षित पहुंचा दिया। यहां जरा सी चूक उन्हें मलबे में जमींदोज कर सकती थी।  घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम भटियात  बच्चन सिंह मौका करने पहुंचे।  खैर कर्मियों की मेहनत से अब बिजली भी बहाल हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App