बिखर गई बस स्टैंड मार्केट

By: Aug 5th, 2020 12:23 am

हमीरपुर में छह माह बाद भी पटरी पर नहीं लौटी व्यवस्था; हर तरफ कीचड़, दुकानदारों को काम हुआ मंदा

हमीरपुर-बस स्टैंड हमीरपुर के पास जिस मार्केट को निखारने का सपना लेकर जिला प्रशासन ने अभियान शुरू किया था वो निखरने के बजाए बिखर गई है। आलम ऐसा है कि आज छह माह बाद भी मार्केट की व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट सकी है। नतीजन दुकानदारों का धंधा मंदा हो गया है। हालांकि महीनों पहले जिला प्रशासन ने जिस जोर-शोर से मार्किट को खाली करवाने और दुकानदारों को नई दुकानों में शि ट करने की मुहिम शुरू की थी वो उसकी रफ्तार बिलकुल मंद पड़ चुकी है। काम अधूरा पड़ा है नए कांप्लेक्स में शि ट हुए दुकानदार अब न आगे के रहे हैं न पीछे उनका धंधा चल पा रहा है। आजकल बरसात के कारण हर जगह कीचड़ ही कीचड़ हो गया है।

जगह इतनी बदसूरत हो चुकी है कि ग्राहक उन दुकानों तक एक तो जाना नहीं चाहते और जो जाना भी चाहें उनके पास दुकानों तक पहुंचने के लिए जगह नहीं है। हालांकि शुरुआत में जब जिला प्रशासन ने दुकानदारों को नए कांप्लेक्स में शि ट कर पुराने खोखों की जगह को खूबसूरत बनाने का प्लान बनाया था तो लोगों को उसकी काफी सराहना भी की थी भले ही दुकानदारों को दिक्कतें आई थीं। लेकिन अब जिस तरह अधूरा काम छोड़ दिया गया है वो सबको चिढ़ा रहा है। अब इस सारे बिगड़े सिस्टम को सुरधाने में पता नहीं कितना वक्त लगेगा लेकिन तबतक दुकानदारों को कितना नुकसान उठाना पड़ेगा इसका आकलन अभी नहीं किया जा सकता। जानकारी के मुताबिक करीब पांच दर्जन लोग बस स्टंेड के पास पुराने खोखों में अपना कारोबार करते थे। इनमें से कुछ केस सब्लेट के थे और लगभग 38 नए कांप्लेक्स में बनी दुकानों में चले गए हैं। इनमें से दो से अधिक दुकानदारी जैसे तैसे दुकानदारी कर भी रहे हैं लेकिन अभी धंधा चौपट है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App