चार फौजियों समेत 11 को कोरोना

By: Aug 3rd, 2020 12:23 am

जिला में बढ़ता जा रहा संक्रमितों का आंकड़ा, कोविड केयर सेंटर किए शिफ्ट

मंडी, थुनाग, नेरचौक –मंडी जिला में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 11 मामले सामने आए हैं, जिनमें मंडी शहर के दो, थुनाग क्षेत्र के दो मामले सामने आए हैं।  बता दें कि 11 कोरोना पॉजिटिव में चार फौजी शामिल हैं। सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। जिला में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। वहीं शहर में आए दो कोरोना पॉजिटिव में से एक 15 वर्ष की बेटी है। शहर के गणपति रोड के सामने आए मामले में एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। उक्त व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

वहीं धर्मपुर क्षेत्र में पॉजिटिव आए मामलों में तीनों व्यक्ति सेना के जवान हैं। कुल मिलाकर मंडी सदर से चार मामले, थुनाग के दो,  बल्ह के दो, धर्मपुर के तीन मामले सामने आए हैं।  जिला भर में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।  रविवार को भी जिला में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले आए, जिसके बाद से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इन मरीजों की कांटैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। थुनाग क्षेत्र में आए दो मामलों में कुछ दिनों पहले दो मीट विक्रेता के संपर्क में आए बताए जा रहे हैं,  जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। धर्मपुर के तीनों मामलों में सभी सेना के जवान हैं व छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। मंडी शहर के गणपति रोड एक 52 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव की अभी तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इससे भी प्रशासन की दिक्कतें बढ़ती नजर आ रही हैं। शहर के समखेतर में 15 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव आई है। उक्त बच्ची की मां जोनल अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी  कर्मचारी है व कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। प्रशासन द्वारा पॉजिटिव मरीजों के निवास स्थानों के पास कंटेनमेंट व बफर जोन बना दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App