चंबा के इन इलाकों में कोविड ने तीन और जकड़े, बड़े शहरों की है ट्रैवल हिस्ट्री

By: Aug 3rd, 2020 8:10 pm

चुवाड़ी –चंबा जिला के तहत भटियात क्षेत्र में कुल तीन करोना पोजिटिव ं मामले सामने आए हैं। जिनमें घटासनी पंचायत के कुडेरा 35 वर्षीय युवक जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री कोलकाता से है। वही पंचायत के भरमाला गांव के 57 वर्षीय व्यक्ति जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री गुवाहाटी की है। मुख्यालय चुवाडी के वार्ड नंबर 1 से पॉजिटिव बिहारी युवक की ट्रैवल हिस्ट्री बिहार की रही है। दूसरी ओर मुख्यालय चुवाड़ी में वार्ड नंबर 1 एक से करोना पोस्जिटव आएं एक बिहारी युवक की ट्रेवल हिस्ट्री में मां व बच्चा के साथ कस्बे के एक दर्जन के करीब संभावित संपर्क में आए लोगों का करोना टेस्ट मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिये जाएगे। पॉजिटिव बिहारी युवक के प्राइमरी कांटेक्ट में बारह लोगों की ली गई सैंपलिंग में 10 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रही हैं , जबकि युवक के साथ बिहार से चुवाड़ी पहुंचे मां व बच्चे की सैंपलिंग मंगलवार को ली जाएगी। करोना पोस्टिव युवक 27 जुलाई को बिहार से चुवाड़ी पहुंचा था।

इस समाचार की पुष्टि बीएमओ ससमोट डॉक्टर सतीश फोतेदार ने की है। कोरोना पॉजिटिव बिहारी युवक को जिला कोविड-19 सेंटर बालू शिफ्ट करने के बाद प्राइमरी कांटेक्ट खंगाले गए हैं। वही बिहारी युवक के संभावित संपर्क में कस्बे के एक दर्जन से ज्यादा लोगों की बात सामने आई है इन सभी के सैंपल मंगलवार को लिए जाएंगे ।चुवाड़ी में मेहनत मजदूरी करने वाले पोजिटिव बिहारी युवक को होमक्वारटाइन किया गया था। उधर बीएमओ समोट डॉक्टर फोतेदार का कहना है कि कारोना पोजिटिव बिहारी युवक को कोवीड केयर सेंटर में शिफ्ट करने के बाद संपर्क में आए लोगों के कांटेक्ट खंगाले जा रहे हैं। मंगलवार को सैंपल लेने के बाद बुधवार को रिपोर्ट आएगी

चुवाड़ी में यह एरिया सील
चुवाडी मुख्यालय के वार्ड नंबर 1 में करोना पोजिटिव का एक मामला पेश आने के बाद प्रशासन द्वारा नगर पंचायत चुवाडी के अंतर्गत आने वाला कुछ एरिया सील कर दिया गया है। जहां पर भीड भड़का सहित वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतया रोक रहेगी । प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में देशराज शॉप से चुवाडी नगर पंचायत की गली के साथ देशराज शॉप से भूकरू पुली चंबा बाया जोत मार्ग तक एरिया सील कर दिया गया है। जहां पर पुलिस प्रशासन का पहरा रहेगा। बफर जोन में वार्ड नंबर दो ,भुकरु ,भलाडा,व कालेज रोड चुवाडी को रखा गया है। इस समाचार की पुष्टि एसडीएम भटियात बच्चन सिंह ने की है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App