चंबा में कोरोना के 13 नए केस

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा Aug 17th, 2020 12:22 am

जिला में लगातार बढ़ता जा रहा मरीजों का आंकड़ा, कोविड केयर सेंटर भेजे संक्रमित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा-जिला चंबा में दो दिनों के दौरान कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 मामले रिकवर हुए हैं। इनमें सात लोग प्राइमरी कांटैक्ट में आकर पॉजिटिव हुए हैं, जबकि तीन की कांगड़ा, शिमला व डमटाल की ट्रैवल हिस्ट्री है। यह सभी लोग होम क्वारंटाइन में थे। रविवार को कोरोना के दो मरीज शहर के चौंतड़ा व सुराड़ा मोहल्ले से संबंध रखते हैं, जो कि एक बडी चिंता की बात है। इन सभी मरीजों को चिकित्सीय निगरानी के लिए चिन्हित कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है। इसके साथ ही चंबा जिला में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या एक बार फिर बढ़कर 160 पहुंच गई है। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंद्रह अगस्त को 70 फालोअप सैंपल सहित कुल 156 सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इनमें टू्र नाट पर जांचे चार सैंपल जांच में नेगेटिव आए हैं। शेष 152 सैंपल की जांच मेडिकल कालेज की पीसीआर लैब में की जा रही है।

रविवार दोपहर बाद मेडिकल कालेज से 79 नए सैंपल में चार सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। 74 नए सैंपलों और 70 फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकि है। इन चार पॉजिटिव सैंपल में धरवाला का डमटाल से लौटा 35 वर्षीय व्यक्ति, शहर के चौंतड़ा मोहल्ला का शिमला से लौटा 22 वर्षीय युवक, सुराड़ मोहल्ले की कांगड़ा से लौटी 21 वर्षीय युवती और किहार ब्लॉक के लिग्गा गांव का 26 वर्षीय युवक शामिल है। लिग्गा का युवक पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मरीज के प्राइमरी कांटैक्ट में था। इसके अलावा 14 अगस्त को एकत्रित सैंपलों में भी दो सैंपल पॉजिटिव रहे हैं। इनमें एक पंद्रह वर्ष की लड़की व दस वर्ष का लड़का शामिल है। यह भी पूर्व में कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी कांटैक्ट में थे। इसके साथ ही 14 अगस्त के सैंपलों में चार सैंपल पॉजिटिव पाए थे। इनमें दो खैरी, एक संधी व एक धडोग मोहल्ले से संबंधित हैं। यह चारों भी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि तेरह अगस्त के चार, चौदह अगस्त के दो और 15 अगस्त के चार सैंपल पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि पंद्रह अगस्त के 74 सैंपलों की रिपोर्ट नहीं मिली हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी को चिन्हित कोविड केयर शिफ्ट कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App