सीएम ने किए 133 करोड़ के शिलान्यास-उद्घाटन

By: स्टाफ रिपोर्टर — शिमला Aug 14th, 2020 12:20 am

मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बांटी सौगात, अधिकारियों को समय पर परियोजनाओं के निर्माण कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को विकास के मामले में देश का अग्रिम राज्य बनाने के लिए अग्रसर है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिन विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला उन्होंने रखी है, उन्हें निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाना सुनिश्चित बनाया जाए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के लिए 133 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 8.65 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 17.500 किलोमीटर हफवाना पन्यास सड़क, 2.42 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पांच किलोमीटर जैदेवी-सियानजी सड़क, 1.48 करोड़  रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 6.200 किलोमीटर पीपलु से मगर सड़क, 2.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली चार किलोमीटर मांडोगालु से फंग्यार सड़क के रखरखाव व टायरिंग तथा 1.20 करोड़ रुपए की उठाऊ जलापूर्ति योजना सलवाहन, बाग, लहरा और लोअर कोट के लोकार्पण किए।

मुख्यमंत्री ने गुडाहरी में 52.82 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अटल आदर्श विद्यालय गोहर के भवन, राजकीय महाविद्यालय बासा में 6.98 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धन्गयारा में   1.36 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विज्ञान प्रयोगशाला भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फंगवास में 1.36 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विज्ञान प्रयोगशाला भवन, समनोस में ज्यूनी खड्ड पर 67.30 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 18 मीटर लंबे जीप योग्य पुल, शाल्ला में ज्यूनी खड्ड पर 1.39 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 40 मीटर लंबे जीप योग्य पुल, रोपा में ज्यूनी खड्ड पर 1.26 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 36 मीटर लंबे जीप योग्य पुल और भोर में कंसा खड्ड पर 1.39 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 40 मीटर लंबे जीप योग्य पुल की आधारशिलाएं रखीं।

जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 8.54 करोड़ रुपए की लागत के 11.200 किलोमीटर चैल-मोवीसेरी संपर्क सड़क के उन्नयन, 3.50 करोड़ रुपए की लागत के 6.200 किलोमीटर स्यांह-ढाबण सड़क के उन्नयन, 6.69 करोड़ रुपए की लागत की भलोथी सरयाच सड़क, 1.94 करोड़ रुपए की लागत से स्यांज डोल रोपा सड़क पर डोल में ज्यूनी खड्ड पर 40 मीटर लंबे पुल, ग्राम पंचायत पलहोटा के छनेरी, नेहरा, पलहोटा के लिए 1.91 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, क्षेत्र की आंशिक रूप से कवर बस्तियों के लिए 2.82 करोड़ रुपए की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत कनैड, भौर, डुगराईं, छात्तर आदि की बस्तियों के लिए 15.73 करोड़ रुपए की जलापूर्ति योजना, छाबण और टांडा के लिए 3.14 करोड़ की जलापूर्ति योजना, धीस्टी, लोट, टुन्ना और शाला गांवों के लिए 2.25 करोड़ रुपए की उठाऊ जलापूर्ति योजना, कामरूनाग में 40 लाख रुपए का निरीक्षण कुटीर, जाछ में 70 लाख रुपए से वन विश्राम गृह तथा 50 लाख रुपए की लागत से देवीदड़ वन विश्राम गृह के विस्तारीकरण की आधारशिला रखी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App