सीएम से मिला जेबीटी डीएलएड बेरोजगार संघ

By: Aug 9th, 2020 12:20 am

धर्मशाला – मुख्यमंत्री के चार दिवसीय जिला कांगड़ा में क्षेत्रीय दौरे के दौरान जेबीटी डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक जम्वाल के अध्यक्षता में जिला कांगड़ा इकाई सदस्य रमन, कर्ण, अनिल व प्रदीप के साथ शनिवार को धर्मशाला विधायक विशाल नैहरिया के माध्यम से सर्किट हाउस में अपना मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। संघ ने सरकार के जेबीटी अभ्यर्थियों से लगातार हो रहे सौतेले व्यवहार से नाराजगी भी जाहिर की।

वर्ष 2018-19 में कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से प्रदेश सरकार ने जेबीटी के 617 पदों को भरने के लिए आवेदन लिए थे।  12 मई, 2019 को परीक्षा भी ली गई थी।  इस भर्ती में बीएड धारकों को भी अस्थायी तौर पर भाग लेने का मौका दिया गया था। परिणाम स्वरूप भर्ती विवाद में पड़ गई और जेबीटी प्रशिक्षुओं को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था। हर वर्ष लगभग पांच हजार प्रशिक्षु जेबीटी, डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं और वर्तमान में प्रदेश में 25 हजार जेबीटी, डीएलएड प्रशिक्षु बेरोजगार बैठे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार 25000 जेबीटी प्रशिक्षुओं के साथ न्याय करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App