कालेजों में छात्रों का दाखिला 50 हजार पार, अभी 20 अगस्त तक चलेगा एडमिशन का दौर

By: Aug 10th, 2020 12:06 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश के सरकारी कालेजों में अभी तक प्रवेश के लिए 50 हजार से भी ज्यादा छात्रों ने आवेदन कर दिए हैं। संक्रमण के इस दौर में जब छात्र घरों में हैं, बावजूद इसके दूसरे सत्र में दाखिले लेने में रुचि दिखा रहे हैं। बता दें कि कोविड-19 के चलते इस बार कालेजों में एडमिशन की प्रक्रिया देरी से हुई है, ऐसे में अभी कालेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है। अभी तक कालेजों के पास आए आवेदन के अनुसार प्रदेश के सरकारी कालेजों में प्रवेश के लिए 50 हजार से ज्यादा  विद्यार्थियों ने आवेदन/पंजीकरण किया है। कालेजों में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी।

उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर कालेज में प्रवेश के लिए अभी तक 4744 आवेदन आए हैं, जबकि धर्मशाला कालेज में प्रवेश के लिए अभी तक 4229 आवेदन आए हैं। इसके अलावामंडी कालेज में 4400, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस संजौली कालेज शिमला में अभी तक 2680 आवेदन आए हैं, जबकि आरकेएमवी शिमला में प्रवेश के लिए 3686, कोटशेरा कालेज शिमला में 2000, देहरी कालेज में 1760, सीमा कालेज में 1368, सोलन कालेज में 1650, अर्की कालेज में 1114, नालागढ़ कालेज में 1398, ज्वालाजी कालेज में 1029,  नादौन कालेज में 1165, कुल्लू कालेज में 2097, सरकाघाट कालेज में 1090, जोगिंद्रनगर कालेज में 1898, घुमारवीं कालेज में 1486, ऊना कालेज में 202, नाहन कालेज में 140, पावंटा साहिब कालेज में 462, बैजनाथ कालेज में 790 आवेदन आए हैं। इस तरह हम कह सकते हैं कि राज्य के धर्मशाला, शिमला, मंडी, सोलन जिले के कालेजों में हजारों की संख्या में छात्र आवेदन कर रहे हैं, लेकिन ऊना, नाहन, पांवटा साहिब, बैजनाथ कालेज में छात्रों की एडमिशन का आंकड़ा 250 से भी पार नहीं है।

नए कालेजों में एडमिशन को रुचि नहीं

कालेजों में दाखिले को लेकर शिक्षा विभाग ने अंदाजा जताया है कि राज्य में खुले नए कालेजों में अभी भी छात्र दाखिला नहीं ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार 20 अगस्त के बाद जब प्रदेश भर के कालेजों में ऑनलाइन दाखिले का प्रोसेस शुरू हो जाएगा, तो उसके बाद सही ढंग से ऑनलाइन स्टडी भी सही ढंग से चलाई जाएगी। अभी अगर बात करें, तो ऑनलाइन स्टडी शुरू तो की जा रही है, लेकिन सभी छात्र अभी भी नहीं जुड़े हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App