कंटेनमेंट जोन गोबिंदगढ़ मोहल्ले में बांटा सात हजार लीटर दूध

By: Aug 5th, 2020 12:20 am

नाहन-कोरोना संक्रमण से जूझ रहे नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में पिछले 14 दिनों से रोटरी क्लब नाहन द्वारा जारी दूध वितरण सेवा की अंतिम इंस्टालमेंट 500 लीटर दूध को उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी द्वारा हरी झंडी दिखाकर संपन्न किया गया। रोटरी क्लब नाहन के प्रधान अशोक सिकंद ने बताया कि रोटरी क्लब नाहन द्वारा कंटेनमेंट बने एरिया गोबिंदगढ़ में लगातार पिछले 14 दिनों से प्रतिदिन 500 लीटर डेयरी दूध की सप्लाई का वितरण कर कोरोना से जूझ रहे परिवारों की मदद की गई।

वहीं 14 दिनों में रोटरी क्लब के साथ शहरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए सात हजार लीटर की सप्लाई गोबिंदगढ़ मोहल्ला के निवासियों को इस संकटकाल में उपलब्ध करवाई गई जिसका मंगलवार को समापन किया गया। इस दौरान यहां क्लब के सचिव भविष्य गौतम, समीर जैन, मनीष जैन, नवनीत गुप्ता, सुरेंद्र सैणी, श्याम लाल खिंदड़ी, डा. सुरेश जोशी एवं दीप अपार्टमेंट के सदस्यों ने भाग लिया।

 दीप अपार्टमेंट के 10 परिवारों ने दी आर्थिक सहायता

नाहन शहर के नया बाजार स्थित दीप अपार्टमेंट के 10 परिवारों ने रोटरी क्लब के माध्यम से गोबिंदगढ़ मोहल्ला के कंटेनमेंट जोन में आर्थिक सहायता प्रदान की। इसमें मुख्य रूप से दीप अपार्टमेंट सोसायटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के अलावा पूर्व विधायक कुश परमार, लव परमार, रमेश कांत, अजीत चौहान, अश्वनी शर्मा, सतीश कुमार व प्रताप तोमर ने मदद को हाथ बढ़ाया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App