कोरोना… घबराएं नहीं, एहतियात बरतें

डीसी डा. ऋचा वर्मा ने कुल्लू की जनता से की अपील, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की दी हिदायत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू-जिला कुल्लू की जनता को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दो चीजों का खास ध्यान रखना है। एक मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलें और दूसरा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर रखें। तभी हम बाहर निकलने पर संक्रमित होने से बच सकेंगे। उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा ने जिला में बनाए गए कोविड केयर सेंटर  की जानकारी देते हुए कहा कि सभी कोविड सेंटर नहीं बनाए गए हैं, कुछ आइसोलेशन सेंटर भी बनाए गए है, जहां पर कुल्लू शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर वैष्णों मंदिर को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। कोरोना के मरीजों की जिला में बढ़ती संख्या को लेकर यह निर्णय लिया है।   रायसन गांव स्थित आंखों के अस्पताल को  व बाबा बालक नाथ मंदिर को आइसोलेशन सेंटर के रूप में तैयार किया गया है। इन सभी सेंटरों को सेनेटाइज भी किया गया है।

वहीं, उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिला में 25 सौ से अधिक बागबानी व कृषि मजदूर आ चुके हैं, जहां पर 100 फीसदी सैंपलिंग  की जा चुकी है। साथ ही जिन लोगों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उनका फिर से एक बार सैंपल भेजा जाएगा, उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जिला से बाहर से आने वाले लोगों का पूरा आंकड़ा बजौरा में रहता है। आने से पहले और जाने समय भी लोग पुलिस को अवगत करवाते हैं। संबंधित चुने हुए प्रतिनिधियों के पास भी पूरी जानकारी उनके एरिया में आने वालें व जाने-वाले की रहती है।