कोरोना का खौफ…पांवटा में करो लॉकडाउन

ऊर्जा मंत्री के पॉजिटिव आने पर मचा हड़कंप, नौटी ने सीएम को पत्र लिखकर उठाई मांग

पांवटा साहिब –हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिंद्र सिंह नौटी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर ऊर्जा मंत्री के सीधे संपर्क में आए लोगों की पहचान सीआईडी से करवाने की मांग की है, ताकि ऐसे लोगों को होम क्वारंटाइन या संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जा सके।

उन्होंने जिला में अधिक से अधिक सैंपलिंग करने और कुछ दिन के लिए लॉकडाउन करने की भी मांग की है। नौटी ने कहा कि कैबिनेट सहयोगी सुखराम चौधरी हाल में ही कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसकी वजह से हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जिला सिरमौर की जनता में डर का माहौल है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस दौरान जो भवन, सरकार में मंत्री, सांसद या विधायक, भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता अधिकारी संपर्क में आए ऐसे संभावित लोगों की वीडियो और फोटोग्राफ्स और सीआईडी के जरिए पहचान की जाए और उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन होम क्वारंटाइन या जो भी प्रक्रिया उचित है वह अपनाई जाए। अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग की जाए।