कोरोना काल में डाक्टरों के वेतन में 22.3 फीसदी की कटौती सहन नहीं; छह दिन में नहीं मिले पैसे, तो संघर्ष

By: Aug 4th, 2020 6:25 pm

हमीरपुर — डा. राधा कृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर के डाक्टरों ने मंगलवार को काले बिल्ले लगाकर काम किया। क्योंकि राज्य भर के अस्पतालों में अनुबंध आधार पर कार्य कर रहे डॉक्टरों के वेतन में 22.3 फीसदी तक कटौती कर दी गई है। सोमवार को बैंक खुलने पर जब राज्य भर के करीब 400 डॉक्टर्स को वेतन जारी हुआ, तो उसमें ग्रेड पे नहीं दिया गया। यह मामला राज्य में इतना तूल पकड़ गया है कि अब हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने भी बाकायदा सरकार को छह दिन का अल्टीमेटम देते हुए साफ शब्दों में कहा है कि इस वेतन कटौती को सहन नहीं किया जाएगा। यदि शीघ्र बहाल नहीं हुआ, तो कड़ा संघर्ष शुरू कर दिया जाएगा।

इस वेतन कटौती को लेकर डॉक्टर पहले ही काले बिल्ले लगाकर विरोध जता रहे हैं। बता दें कि राज्य भर के करीब 400 अनुभव डॉक्टर्स को इस समय तक 34,350 रुपए का वेतन मिल रहा था, जिसमें 150 फ़ीसदी ग्रेड पेे भी शामिल है, लेकिन सोमवार को जो वेतन बैंक खोलने पर इन अनुबंध डॉक्टर्स को कटौती सही दिया गया वह 26250 का रह गया। जाहिर है इस कोरोना काल में वेतन कटौती होतेे ही करीब 8100 रुपए की कटौती का नुकसान झेलने पर विवश होना पड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App