कोरोना केस आने पर सेनेटाइज किया पालमपुर शहर

पालमपुर । पालमपुर में संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दूसरे दिन भी शहर के कई भागों को सेनेटाइज किया गया। खासकर पालमपुर के प्रेस क्लब को भी पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया , क्योंकि संयुक्त व्यापार मंडल के प्रधान ने पालमपुर के लोगों की मांगों को लेकर  एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन प्रेस क्लब में छह अगस्त को किया था।

व्यापार मंडल के प्रधान मंडल के प्रधान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रेस क्लब को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन शुक्रवार दोपहर प्रेस क्लब को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया पालनपुर का गुरुद्वारा रोड मार्केट, नया बस अड्डा मार्केट, मेन बाजार पालमपुर, पुराना बस अड्डा मार्केट, नेहरू चौक मार्केट इत्यादि शुक्रवार के दिन भी बंद रही। शहर में किसी भी रेहड़ी-फड़ी वाले को भी दुकान सजाने की इजाजत नहीं थी, जबकि ग्रैंड प्लाजा मार्केट के साथ घुग्गर बाजार भी खुला रहा। पालमपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जी बांग्ला ने संजीव बाघरा ने बताया कि प्रेस क्लब को पूरी तरह सेनेटाइज कर खोल दिया गया है।