कोरोना की बड़ी मार; एक साथ 147 बीमार, सबसे ज्यादा सोलन में 47 संक्रमित

By: विशेष संवाददाता, शिमला Aug 13th, 2020 12:08 am

विशेष संवाददाता, शिमला

हिमाचल पर कोरोना की ओर बड़ी मार के तहत बुधवार को संक्रमण के एक साथ 147 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सोलन जिला के सबसे ज्यादा 47 मामले शामिल हैं। इनमें अकेले बीबीएन क्षेत्र के 30 मामले हैं। इसके अलावा चंबा जिला में 24, सिरमौर में 20, ऊना में 18, कुल्लू जिला में 17, कांगड़ा में 13, हमीरपुर में छह और मंडी में दो नए मामले मिले हैं। चिंता की बात है कि चंबा जिला के धड़ोग मोहल्ला में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को अकेले इस मोहल्ले में 13 नए मामले आने से इस मोहल्ले में कोविड मरीजों की कुल संख्या 100 हो गई है। प्रदेश में 147 नए मामले आने के बाद कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या 3660 तक पहुंच गई है। बुधवार को कोरोना से 89 मरीज मुक्त भी हुए हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कुल 2699 सैंपल भेजे गए थे। इनमें सबसे ज्यादा 519 सैंपल कांगड़ा जिला के थे। इसके अलावा सोलन जिला के 235, सिरमौर के 302, हमीरपुर के 308, ऊना के 283, शिमला के 98, चंबा के 52, कुल्लू जिला के 176, बिलासपुर के 274, मंडी के 220 और लाहुल-स्पीति के 32 सैंपल जांच को भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1503 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 23 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 1173 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। बुधवार को मिले बाकी पॉजिटिव मंगलवार के शेष सैंपल्स की जांच में मिले हैं।

हिमाचल में कुल सैंपलों की बात करें तो अब तक राज्य में एक लाख 71 हजार 538 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 66 हजार 391 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2362 मरीज रिकवर हो चुके हैं। इसके बावजूद अब भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1236 है। हिमाचल में 16 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

नाहन के डेढ़ माह की मासूम की चंडीगढ़ में मौत

नाहन – नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव कोटला सिकारड़ी के डेढ़ माह की बच्ची की बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित मेडिकल कालेज व अस्पताल में कोरोना से मृत्यु हो गई। बच्ची का अंतिम संस्कार कोविड-19 के सैंपल के बाद चंडीगढ़ में ही कर दिया गया। दुख की बात है कि डेढ़ माह की बच्ची के अंतिम संस्कार में मां-बाप शामिल नहीं हो सके। चूंकि यह मौत चंडीगढ़ में हुई है, इसलिए इसे हिमाचल में कोरोना से मौतों के कुल आंकड़े में शामिल नहीं किया जाएगा।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            171538

कुल नेगेटिव           166391

कुल पॉजिटिव         3660

ठीक हुए               2362

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 26

उपचाराधीन           1254

कोरोना से मौत        16


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App