कोरोना को पछाड़ आगे बढ़े २३

सिरमौर में अब 120 एक्टिव केस, 233 लोगों ने जीती जंग

नाहन – सिरमौर जिला में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। जिला में गुरुवार शाम तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव का नया मामला सामने नहीं आया है। केवल बुधवार रात को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में छह लोग कोरोना पॉजिटिव के आए थे तथा उसके बाद कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामलों का आंकड़ा जिला सिरमौर में 120 रह गया है, क्योंकि बुधवार को ही 23 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके चलते एक्टिव मामले की संख्या घट गई। जिला सिरमौर के यदि अब तक के कुल कन्फर्म मामलों की बात की जाए तो सिरमौर जिला में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 361 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 233 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है। गुरुवार को भी जिला सिरमौर के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में कोविड-19 की जांच को लेकर जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों से 162 सैंपल जांच को भेजे गए थे। गुरुवार देर शाम तक इन सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। उधर, उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को जिला सिरमौर के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज की कोविड लैब में जांच को 162 सैंपल रखे गए थे। उन्होंने बताया कि इन सैंपल की रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है। उपायुक्त ने कहा कि जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार कम हो रहे हैं जो जिला सिरमौर के लिए राहत की खबर है।