कोरोना पॉजिटिव महिला पर एफआईआर

By: Aug 4th, 2020 12:26 am

नालागढ़ पुलिस ने दर्ज किया मामला, सैंपल जांच को भेजने के बाद भी पहुंच गई मायके

जुखाला – जिला बिलासपुर के अंतर्गत बरमाणा क्षेत्र के बैरी रजादियां में बद्दी क्षेत्र से अपने मायके पहुंची महिला की कोताही उजागर हुई है। इस महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोताही के चलते नालागढ़ पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर द्वारा महिला को उपचार के लिए कोविड-19 केयर सेंटर में भेज दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के निजी उद्योग में कार्यरत है। महिला और उसके पति का कोविड-19 सैंपल 31 जुलाई को जांच के लिए आईजीएमसी भेजा गया है। सैंपल जांच के लिए भेजे जाने के बाद यह महिला अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपने मायके के लिए आ गई। यह महिला अपने परिवार के साथ रह रही थी। दो 2 अगस्त देर रात इस महिला के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद महिला को कोविड-19 केयर सेंटर में स्थानांतरित करने को लेकर उसके पते पर प्रशासन के कर्मचारी पहुंचे, लेकिन यह महिला वहां पर नहीं मिली। इसके बात जांच पड़ताल में पता चला कि महिला अपने मायके बिलासपुर जिला के बैरी रजादियां में है। इसकी जानकारी सोलन जिला प्रशासन की ओर से बिलासपुर जिला प्रशासन को दी गई और बिलासपुर प्रशासन ने बैरी रजादियां से इस महिला को केयर सेंटर में भेज दिया है। वहीं, बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां पर पहुंचकर निरीक्षण किया, जिसमें पाया गया कि 12 लोग कोरोना पॉजिटिव महिला के सीधे संपर्क में हैं। जबकि 40 लोग इसके सेकेंडरी कांटेक्ट में आए हैं। इन सभी लोगों को विभाग की टीम ने होम क्वारंटाइन किया है।  स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने बैरी रजादियां को कंटेंनमेंट व बफर जोन में विभाजित किया है। वहीं, इस आधार पर वार्ड नंबर एक, दो और तीन को कंटेंनमेंट जोन तथा वार्ड नंबर तीन और चार को बफर जोन में शामिल किया गया है। वार्ड नंबर तीन आधा राष्ट्रीय राज मार्ग से उपर की तरफ  है, जिसे कंटेंनमेंट जोन में और जो आधा वार्ड राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे की तरफ  है, उसे बफर जोन में शामिल किया गया है। उधर, इस बारे में एसपी सोलन रोहित मालपानी ने बताया कि महिला की कोताही उजागर होने के चलते एफआईआर दर्ज हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App